साड़ी भारत का मुख्य और पारंपरिक परिधान है। विश्व के प्रत्येक हिन्दू परिवार में छोटे से छोटे फंक्शन में इस परिधान को पहना जाता है। साड़ी भारत का मुख्य परिधान होने के साथ-साथ महिलाओ का भी सबसे प्रिय परिधान है। माना जाता है साड़ी में महिलायो की खूबसूरती निखर कर आती है। ये विश्व की सबसे लंबी और सबसे पुराने परिधानों में से एक है।
त्योहारों और शादियों के सीजन में महिलाओं के लिए पारंपरिक लुक के साथ ग्लैमरस दिखना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। ट्रेडिशनल अंदाज़ के साथ वेस्तेर्ब और बोल्ड लुक के लिए साड़ी बेस्ट आप्शन बन रही है। साड़ी सबसे ख़ूबसूरत परिधानों में से एक है यही कारण है कि महिलायों और लड़कियों में साड़ी का एक अलग ही क्रेज रहता है।
साड़ी पहनने का पारम्परिक तरीका हर प्रदेश में अलग अलग होता है। लहंगा, बटरफ्लाई तथा जलपरी की तरह का स्टाइल प्रचलित तरीकों में से हैं। थोड़ा सा क्रियाशील होने भर से ही साड़ी साड़ी पहनने का तरीका का प्रयोग किया जा सकता है। नीचे ऐसे ही कुछ तरीके बताये गए हैं।
1-पेटिकोट
पेटिकोट को बांधते समय नाभि के ऊपर या नीचे जहाँ भी बांधना हो टाइट बांधे इससे साड़ी की फिटिंग सही रहती है और साड़ी अपने जगह से सरकती नहीं है। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि पेटिकोट का कलर हमेशा साड़ी के कलर का हो।
2-ब्रा के स्ट्रैप्स
यदि आप डीप नैक ब्लाउज पहन रही है तो ब्रा स्ट्रैप्स को सेफ्टी पिन से टक इन कर लें। आप चाहे तो ब्लाउज में चिट बटन्स भी लगवा सकती है या इससे बचने के लिए पैडेड ब्लाउज पहनना बेस्ट आप्शन है।
3-सेफ्टी पिंस का यूज़
सेफ्टी पिंस का यूज़ न करने पर साड़ी सरकने लगेगी और प्लेट्स खुलने लगेगी। साड़ी पहनते समय हमेशा एक सेफ्टी पिन प्लेट्स में लगाये और ऐसा ही पल्लू के साथ भी करें। बहुत ज्यादा सेफ्टी पिंस का इस्तेमाल करने से बचें।
4-गलत जगह साड़ी बांधना
साड़ी को हमेशा नाभि से थोडा ऊपर या थोडा नीचे बांधे। यदि आपकी हाईट कम है तो साड़ी को नाभि के नीचे बांधे इससे आपकी हाईट ज्यादा लगेगी। साड़ी को नाभि से बहुत ऊपर बांधने से बचे, इससे साड़ी बेढंगी लगेगी।
5-सही ब्लाउज न चुनना
हमेशा ऐसे ब्लाउज का चुनाव करें जो आपके बॉडी को सूट करता हो। साथ ही यह भी ध्यान रखें की ब्लाउज का कलर साड़ी से मैच करता हो नहीं तो ये आपके साड़ी के लुक को बिगाड़ देगा। या आप चाहे तो कंट्रास्ट ब्लाउज भी पहन सकती है जो इस समय काफी ट्रेंड में है।
6-सही फुटवियर का चुनाव न करना
साड़ी पहनते वक़्त सही फुटवियर का चुनाव न करना आपके लुक को पूरी तरह से बिगाड़ देगा। साड़ी के साथ हमेशा सही हील्स का उपयोग करें। आप चाहे तो वेज़ेज भी ट्राई कर सकती है। साड़ी पहनते समय फ्लैट्स पहनने की गलती कभी न करें। जो भी फुटवियर आपको पहनना हो उसे साड़ी बांधने से पहले पहन ले जिससे आपको साड़ी कितनी ऊपर रखनी है उस बात का ध्यान रख सकें।
imagesource-Sari Saheli,IndiaMART,pinteresrt,google