साड़ी सुंदर और महंगी हो सकती है लेकिन अच्छी और स्टाइलिश ब्लाउज के बिना अधूरी है।
अपने यहाँ या करीबी रिश्तेदारों के यहाँ शादी में महिलाये कितनी मेहनत और पैसे लगाती जिससे वो बेस्ट साड़ी पहन सके।
भारी रेशम साड़ी, कांचीपुरम साड़ी और फैंसी डिजाइनर साड़ी के बिना वेडिंग ट्रेज़स भी अधूरे हैं।
लेकिन जब हम साड़ी पहनते है तो हमे कई चीज़ो का ख्याल रखना पड़ता है, जिसमे ब्लाउज सबसे महत्वपूर्ण होता है।
अगर आप अच्छी साड़ी पहन भी लेती है और ब्लाउज बिल्कुल सिंपल हो तो साड़ी की ख़ूबसूरती बेकार होती जाती है।
ब्लाउज का चयन करते समय अपने शरीर का शेप पता होना चाहिए।
हम आपके लिए कुछ ऐसे खास डिज़ाइनर ब्लाउज लाये है जिसमे आप सेलेक्ट कर अपने लिए खूबसूरत और स्टाइलिश
ब्लाउज बनवा सकती है।
तो फिर देर किस बात की … यहाँ देखे स्टाइलिश ब्लाउज की फोटोज …
image:pinterest